बड़ा झटका! SEBI ने इन पर लगाया ट्रेडिंग बैन, सामने आई चौंकाने वाली वजह
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बुधवार को सख्त कार्रवाई करते हुए स्टॉक ब्रोकर माधव स्टॉक विजन प्राइवेट लिमिटेड (MSVPL) को उसके मालिकाना खाते के माध्यम से सिक्योरिटी ट्रेडिंग करने से रोक दिया है। यह कदम कथित तौर पर फ्रंट-रनिंग ट्रेड गतिविधियों में शामिल होने के चलते उठाया गया है।
क्या है मामला?
SEBI की जांच में यह सामने आया कि MSVPL ने चार अलग-अलग स्टॉक ब्रोकरों के माध्यम से एक 'बिग क्लाइंट' के बड़े ट्रेड्स से पहले खुद व्यापार कर लाभ उठाया। ये सभी ब्रोकर NSE और BSE दोनों में पंजीकृत हैं। जांच अवधि 1 अप्रैल 2020 से 1 दिसंबर 2023 तक की रही।
अवैध लाभ की रिकवरी का आदेश
SEBI ने इस मामले में छह संस्थाओं को दोषी मानते हुए कुल ₹2.73 करोड़ के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पांच व्यक्तियों को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग गतिविधियों में शामिल होने से रोक दिया गया है।
फ्रंट-रनिंग क्या है?
यह एक गैरकानूनी प्रथा है, जिसमें ब्रोकर या उनसे जुड़े व्यक्ति किसी बड़े निवेशक के ट्रेड से पहले ही गोपनीय जानकारी के आधार पर खुद के लिए सौदे कर लेते हैं, जिससे आम निवेशकों को नुकसान और उन्हें फायदा होता है।