डालमिया भारत खरीदेगी जे.पी. ग्रुप के सीमैंट एसैट्स, 5666 करोड़ रुपए है एंटरप्राइज वैल्यू
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 05:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डालमिया भारत लिमिटेड, जे.पी. ग्रुप की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड और उसकी सहयोगी फर्मों के सीमैंट एसैट्स खरीदेगी। यह अधिग्रहण 5,666 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा। शेयर बाजारों को दी गई एक सूचना में डालमिया भारत लिमिटेड ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डालमिया सीमैंट भारत लिमिटेड (डी.सी.बी.एल.) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जे.ए.एल.) और उसकी सहयोगी कंपनी से क्लिंकर, सीमैंट तथा पावर प्लांट्स के अधिग्रहण के लिए एक बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमैंट किया है।
सौदे में 94 लाख टन सालाना क्षमता की सीमैंट इकाई, 67 लाख टन क्लिंकर क्षमता और 280 मैगावॉट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं। डालमिया भारत ने कहा, “ये एसैट्स मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं। इस अधिग्रहण से डालमिया को देश के मध्य क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह कंपनी के वित्त वर्ष 2026-27 तक 7.5 करोड़ टन और 2030-31 तक 11 से 13 करोड़ टन क्षमता की सीमैंट कंपनी बनने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
बुलाई गई है निदेशक मंडल की बैठक
सौदे से जुड़ी अनिवार्य जांच-पड़ताल, जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. के कर्जदाताओं/संयुक्त उद्यम भागीदारों और नियामकीय प्राधिकरणों से मंजूरी लेना अभी बाकी है। एक अलग बयान में जय प्रकाश एसोसिएट्स ने कहा है कि सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक निदेशक मंडल को ऑडिट समिति की सिफारिशों से अवगत कराने और विनिवेश से जुड़े विभिन्न कदमों के मामले में प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाई गई है।
कितना उछल गए शेयर
सोमवार को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयरों में लगभग 10 प्रतिशत और जयप्रकाश पावर वैंचर्स लिमिटेड के शेयरों में 10.67 प्रतिशत तक का उछाल आया। जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर बी.एस.ई. सैंसेक्स पर 11.74 रुपए और एन.एस.ई. निफ्टी पर 11.75 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं जयप्रकाश पावर वैंचर्स का शेयर बी.एस.ई. पर लगभग 10 प्रतिशत और एन.एस.ई. पर 10.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8.30 रुपए पर बंद हुआ।
अडानी से होगी टक्कर
आपको बता दें कि इसी साल अडानी ग्रुप ने सिंगापुर की होल्सिम ग्रुप की दिग्गज सीमैंट अंबूजा सीमैंट और ए.सी.सी. सीमैंट के भारतीय कारोबार को 6.50 अरब डाॅलर में खरीदा था। बीते कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि जे.पी. ग्रुप की सीमैंट कारोबार को भी गौतम अडानी खरीद सकते हैं। हालांकि, बाद में अडानी समूह ने इस खबर को खारिज कर दिया था। अब सूत्रों की मानें तो जे.पी. ग्रुप की अडानी से सीधी टक्कर होगी।