लाल निशान पर क्रिप्टो बाजार, 21000 डॉलर के नीचे रहा Bitcoin
punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। आज बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:29 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 910.06 बिलियन डॉलर पर है। आज बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी करेंसीज गिरी हैं। गिरने वालों में शिबा इनु, सोलाना और डोजकॉइन ऊपर हैं।
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 2.07 फीसदी गिरकर 20,283.10 डॉलर पर है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 2.90 फीसदी गिरावट के साथ 1,146.17 डॉलर पर पहुंच गया है। बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व आज 42.5 फीसदी है तो इथेरियम का प्रभुत्व 15.3 फीसदी है।
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
- ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.06589, बदलाव: +0.29%
- शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001007, बदलाव: -7.18%
- सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $35.46, बदलाव: -5.76%
- डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06681, बदलाव: -4.54%
- बीएनबी (BNB) – प्राइस: $224.81, बदलाव: -4.08%
- एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $18.39, बदलाव: -3.64%
- पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.31, बदलाव: -3.46%
- कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4714, बदलाव: -2.21%
- एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3362, बदलाव: -2.21%
सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Bitsubishi (BITSU), Terra Classic USD (Wormhole) और TerraClassicUSD (USTC) शामिल हैं। Bitsubishi (BITSU) में एक दिन के अंदर 2604.83% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह क्रिप्टोकरेंसी फिलहाल 4,223.57 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। Terra Classic USD (Wormhole) में 24 घंटों के दौरान 249.62 प्रतिशत का उछाल आया है। यह 0.06304 डॉलर पर ट्रेड हो रही है। सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसीज़ में TerraClassicUSD (USTC) तीसरे नंबर पर है। यह 235.12 फीसदी बढ़कर 0.0613 डॉलर पर ट्रेड हो रही है।