भ्रष्टाचारी पर लगेगी लगाम, किसानों के लिए सरकार उठाएगी अहम कदम

Tuesday, Aug 27, 2019 - 04:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अनाज की खरीदारी में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। किसानों के लिए सरकार बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन प्रणाली को लागू करने की योजना बना रही है। सरकार हर साल बड़े पैमाने पर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदती है। इस खरीदारी में कई बार भ्रष्टाचार होने की शिकायतें मिलती हैं।

पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत
खबरों के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, इस खरीफ सीजन से हम ओडिशा के चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं। इसकी सफलता के आधार पर इसे धीरे-धीरे देश के सभी हिस्से में लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसी काफी शिकायतें आती हैं कि व्यापारी और बिचौलिए किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अनाज खरीदते हैं। ये लोग उसे बाद में उस अनाज को सरकार को ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

किसानों को होगा फायदा
सूत्रों के मुताबिक, बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन से बिचौलियों का यह खेल खत्म हो जाएगा। इसमें सरकार को कोई उत्पाद बेचने से पहले आधार सत्यापन अनिवार्य होगा। इस योजना से सिर्फ ‌उन किसानों को फायदा मिलेगा, जो इसके वास्तविक हकदार होंगे। सरकार देशभर के सभी खरीद केंद्रों को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए एक-एक लाख रुपए की मदद देगी। सभी केंद्रों पर एक लैपटॉप और इलेक्ट्रिक पॉइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन होंगी, जिसमें किसानों के अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा। PoS मशीन आधार सत्यापन के लिए सेंट्रल डेटा सेंटर से लिंक होगी।

Supreet Kaur

Advertising

Related News

स्पैम कॉल पर सरकार की लगाम, लाखों मोबाइल नंबर बंद व 50 कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट

सरकार ने प्याज निर्यात पर लगा न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाया, किसानों को मिलेगा लाभ

टमाटर के बाद प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम, इन शहरों में शुरू हुई 35 रुपए किलो के भाव पर बिक्री

सरकार ने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य सीमा हटाई, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद अहम खबर, NSE ने जारी किया Alert

विकसित भारत 2047: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- Banking Sector निभाएगा अहम भूमिका

हिंडनबर्ग ने नए आरोपों पर सेबी प्रमुख की चुप्पी पर सवाल उठाए

अमेरिका में Rate Cut, झूम उठा भारतीय बाजार, इन शेयरों ने किया कमाल

TATA की कारों पर मिल रहा ₹2 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, जानें कब तक उठा सकते हैं छूट का फायदा?

PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया बड़ा बदलाव