अमेरिका में Rate Cut, झूम उठा भारतीय बाजार, इन शेयरों ने किया कमाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 10:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) द्वारा पॉलिसी रेट में की गई कटौती से भारतीय शेयर बाजार झूम उठा। सेंसेक्स (Sensex) 700 अंक से ज्यादा की तेजी आई, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) भी 25,500 अंक को पार कर गया। 

ये 10 शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे

शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच जिन कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में ही धमाल मचाते नजर आए, उनमें Wipro से लेकर TCS और NTPC तक के नाम शामिल हैं। एक ओर जहां NTPC Share 3.03% की उछाल के साथ 426.40 रुपए पर पहुंच गया, तो वहीं Wipro Share में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। Axis Bank और TCS के शेयर भी 1.50% चढ़कर कारोबार करते नजर आए। एक्सिस बैंक का शेयर 1.35% उछलकर 1255.10 रुपए पर, जबकि टीसीएस का शेयर 1.32% की तेजी के साथ 4406.35 रुपए पर था। Tata Motors शेयर भी जोरदार तरीके से भागा और 1.51% की तेजी के साथ 976.95 रुपए पर कारोबार करता नजर आया। 

यह भी पढ़ेंः Gold Silver Price: खुशखबरी! सोना खरीदने का सुनहरा मौका, गिर गए दाम

मिडकैप कंपनियों में शामिल UBL के शेयर में 2.66% की तेजी आई और ये 2103.50 रुपए पर पहुंच गया, इसके अलावा Tata Tech Share 2.04% की बढ़त लेकर 1086 रुपए पर पहुंच गया। स्माल कैप कंपनियों में शामिल RITES LTD Share 5.64% उछलकर 718.75 रुपए पर पहुंच गया। तो वहीं Anil Ambani की कंपनी रिलायंस पावर का स्टॉक 4.97% उछलकर 34.632 रुपए पर पहुंच गया। 

इन शेयरों में भी जोरदार तेजी

इसके अलावा बाजार की जोरदार शुरुआत के बाद जिन अन्य कंपनियों के शेयर भागे, उनमें SpiceJet Share (4.59%), Policy Bazar Share (2.66%), IGL Share (1.82%), Ajanta Pharma (1.82%), AU Bank (1.81%) और Titan (1.42%), Bharti Airtel (1.04%) शामिल थे।

प्री-ओपनिंग में दिखा असर

भारतीय शेयर बाजार में इसका असर प्री-ओपनिंग में ही दिखाई देने लगा था। मार्केट ओपन होने से पहले प्री-सेशन में सेंसेक्स इंडेक्स 510 अंक की तेजी के साथ 83,478 के लेवल पर पहुंच गया था। जब Stock Market में कारोबार शुरू हुआ, तो सुबह 9.15 बजे पर BSE Sensex 532 अंक की तेजी के साथ ओपन हुआ और कुछ ही देर मिनटों में 690.11 अंक की तेजी के साथ 83,638 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ी और महज 5 मिनट के कारोबार के दौरान 199.40 अंक चढ़कर 25,576 के लेवल पर पहुंच गया। Bank Nifty की बात करें तो ये 567 अंक की उछाल के साथ 53,317.65 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया।

यह भी पढ़ेंः US Fed Rate Cut: बाजार खुलते ही निवेशकों को मिली Good News, 2.5 लाख करोड़ का हुआ फायदा

अमेरिका में ये हैं नई ब्याज दरें

अमेरिका में होने वाली किसी भी फाइनेंशियल हलचल का सीधा असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला है और इस बार भी यही हुआ है। अमेरिका की केंद्रीय बैंक ने महंगाई (US Inflation) के काबू में होने की बात कहते हुए करीब चार साल बाद बड़ी राहत दी है और पॉलिसी रेट्स में 50 बेसिस पॉइंट यानी 0.50 फीसदी की कटौती (US Rate Cut) की है। इसके बाद अमेरिका में ब्याज दरें कम होकर 4.75 फीसदी से 5 फीसदी के स्तर पर आ गया है। इससे पहले ये लंबे समय से 5.25 फीसदी से 5.5 फीसदी के स्तर के बीच था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News