कोरोना वायरस : गोएयर नहीं लेगा 30 अप्रैल तक बुक की जाने वाली टिकटों पर रद्दीकरण, तिथि बदलने का शुल्क
punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 10:45 PM (IST)

मुंबईः कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गोएयर ने रविवार को 30 अप्रैल तक बुक की जाने वाली टिकटों पर रद्दीकरण या तारीख में बदलाव पर किसी तरह का शुल्क नहीं लेने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आठ मार्च से 30 अप्रैल के बीच 30 सितंबर तक की यात्रा के लिए बुक किए जाने वाले टिकटों पर वह कोई भी रद्दीकरण शुल्क नहीं लेगा।
कंपनी ने कहा कि वहीं यात्रा की तारीख में बदलाव यात्रा की निर्धारित तारीख से 14 दिन पूर्व करने पर भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि इस स्थिति में ग्राहक को यात्रा के किराए का अंतर चुकाना होगा। गोएयर ने कोरोना वायरस की वजह से लोगों के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव श्स रद्द करने की स्थिति को देखते हुए उठाया है।
इससे पहले इंडिगो अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 12 मार्च से 31 मार्च के बीच बुक कराए जाने वाले टिकटों की यात्रा तिथि में बदलाव पर कोई शुल्क नहीं लेने की घोषणा कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने यात्रियों को रद्दीकरण की सुविधा नहीं दी है।