इस कंपनी ने जारी किया Update...गिरते बाजार में उछल गया यह Stock, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 01:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले, जबकि सोमवार को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। हालांकि, इसी बीच हेग लिमिटेड (HEG Ltd) के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में इसके शेयर 6% से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। यह तेजी कंपनी द्वारा फंडरेजिंग से जुड़ा अपडेट जारी करने के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि सिंगुलर्टी फंड भिलवाड़ा एनर्जी लिमिटेड (BEL) में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। गौरतलब है कि HEG Ltd, BEL की सब्सिडियरी कंपनी है।
शेयरों में 6% से अधिक की तेजी
फंडरेजिंग अपडेट के बाद HEG Ltd के शेयरों में निवेशकों की खरीदारी बढ़ी। मंगलवार को स्टॉक ₹385 के स्तर पर खुला और ₹416 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो 6% से अधिक की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, सोमवार को यह स्टॉक ₹387.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आई घोषणा
सोमवार को बाजार बंद होने के बाद HEG Ltd ने फंडरेजिंग को लेकर अहम जानकारी साझा की। कंपनी ने घोषणा की कि भिलवाड़ा एनर्जी लिमिटेड (BEL) को ₹500 करोड़ तक के फंड जुटाने की मंजूरी मिली है। इसमें सिंगुलैरिटी ग्रोथ अपॉर्च्युनिटीज फंड की ओर से ₹250 करोड़ का निवेश किया जाएगा, साथ ही अतिरिक्त ₹250 करोड़ के निवेश का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
फंड का उपयोग इन क्षेत्रों में होगा
यह फंड ऑर्गेनिक डेवलपमेंट, ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स और विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक अधिग्रहणों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें पावर एसेट्स, बैटरी-ग्रेड एनोड मैटेरियल्स, बॉटल-टू-बॉटल रीसाइक्लिंग, ग्राफीन और एडवांस बैटरी सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर शामिल हैं।
BEL के मैनेजिंग डायरेक्टर रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि यह निवेश भारत के ऊर्जा परिवर्तन लक्ष्यों को मजबूत करने में मदद करेगा। वहीं, सिंगुलैरिटी AMC के को-फाउंडर और CEO यश केला ने बताया कि HEG Greentech का पूर्वनिर्धारित ₹3,000 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर फाइनेंशियल क्लोजर के करीब पहुंच चुका है, जिसमें एक्जीक्यूशन प्राथमिक चुनौती बनी हुई है।