Closing Bell: सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25936 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 28 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 84,628 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंक टूटकर 25,936 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान में हैं। दूसरी ओर, एनएसई का पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स आज सबसे मजबूत सेक्टर रहा। 

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिश्रित रुझान दिखे। कोरिया का कोस्पी 1.13% गिरकर 3,996 पर और जापान का निक्केई 0.18% टूटकर 50,419 पर पहुंचा। वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.031% गिरकर 26,425 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% चढ़कर 4,005 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों में सोमवार को बढ़त देखने को मिली। डाउ जोन्स 0.71% चढ़कर 47,544 पर बंद हुआ, नैस्डेक कंपोजिट 1.86% और S&P 500 में 1.23% की बढ़त दर्ज की गई।

27 अक्टूबर को DIIs ने जमकर की खरीदारी

  • 27 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹55.58 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,492.12 करोड़ की नेट खरीदारी की।
  • अक्टूबर महीने में अब तक FIIs ने कुल ₹299.60 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने ₹36,481.88 करोड़ की खरीदारी की है।
  • सितंबर में FIIs ने ₹35,301.36 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने ₹65,343.59 करोड़ की खरीदारी की थी।

सोमवार को मजबूत बंद हुआ था बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 27 अक्टूबर को सेंसेक्स 567 अंक चढ़कर 84,779 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 171 अंक की तेजी रही और यह 25,966 के स्तर पर बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News