निवेशकों के लिए बड़ी खबर: 2021 के बाद सीमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा IPO आने को तैयार
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:01 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः IPO में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली JSW सीमेंट 4000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO ला रही है। स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही बोली प्रक्रिया शुरू होगी। इस IPO में 2000 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए और 2000 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल के माध्यम से जुटाए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल में अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने शेयर्स बेचेंगे।
नुवोको विस्टा के बाद सीमेंट सेक्टर का बड़ा IPO
JSW सीमेंट का यह IPO नुवोको विस्टा के अगस्त 2021 में आए 5000 करोड़ के IPO के बाद सीमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा IPO होगा। IPO के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग नागौर (राजस्थान) में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने, कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
ग्रीन सीमेंट का उत्पादक होने का दावा
JSW सीमेंट, जो खुद को ग्रीन सीमेंट उत्पादक कहती है, अपनी ग्राइंडिंग कैपेसिटी को 20.60 मिलियन मीट्रिक टन से बढ़ाकर 40.85 मिलियन मीट्रिक टन करने की योजना बना रही है। कंपनी देशभर में सात सीमेंट प्लांट संचालित करती है और इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।