Profit to Investors: सेंसेक्स-निफ्टी ने दिया 4 साल का सबसे बड़ा तोहफा, सिर्फ 3 दिन में निवेशक हुए मालामाल

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर, वैश्विक मंदी और बढ़ती महंगाई की आशंकाओं के बीच भी भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह जबरदस्त प्रदर्शन किया। सेंसेक्स-निफ्टी ने सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में ही 4.5% से अधिक की तेजी दिखाई, जिससे यह पिछले चार वर्षों का सबसे शानदार सप्ताह बन गया। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी 4% तक की मजबूती देखी गई। इस सप्ताह केवल 3 दिन कारोबार हुआ। सिर्फ 3 दिन में निवेशकों की संपत्ति में करीब 17 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, जो बाजार में लौटते भरोसे का संकेत है।

इन शेयरों में आई तेजी

भारतीय शेयर बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सबसे अधिक सपोर्ट मिला, वहीं ऑयल एंड गैस और मेटल स्टॉक्स में भी तेजी लौटी। मार्च तिमाही में अच्छे नतीजों की उम्मीद और आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों की और से जमा दरों को कम करने के बाद स्वस्थ नेट इंटरेस्ट मार्जिन की संभावनाओं के कारण फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई। ICICI और HDFC बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। गुरुवार को भी बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों में सबसे अधिक 2.21 फीसदी की तेजी आई। 

बैंक-फाइनेंशियल स्टॉक्स में जोरदार तेजी

  • आईसीआईसीआई – 3.73%
  • बजाज फिनसर्व – 3.14%
  • कोटक बैंक – 2.91%
  • एसबीआई – 2.86%
  • एक्सिस बैंक – 2.48%
  • श्रीराम फाइनेंस – 2.06%
  • HDFC बैंक- 1.69%

FPI ने फिर दिखाई रुचि

गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 4,668 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,006 करोड़ रुपए की बिकवाली की। सप्ताह भर में FPI की कुल खरीद 14,670 करोड़ रुपए रही। यह निवेशक सेंटिमेंट में बड़ा बदलाव है, क्योंकि पिछले हफ्तों में FPI बिकवाली कर रहे थे।

क्या आगे भी रहेगा ये जोश?

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्र का कहना है कि निफ्टी अब 23,800 के स्तर के पास कारोबार कर रहा है और यहां से बाजार की दिशा बड़ी कंपनियों की तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी। निवेशकों को सलाह है कि गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाएं, खासकर ब्याज दरों से प्रभावित क्षेत्रों में।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News