90 दिनों की टैरिफ राहत से कल इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को भारत समेत लगभग सभी देशों पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने की घोषणा की। इस फैसले का असर 10 अप्रैल को वैश्विक शेयर बाजारों में साफ दिखा, जहां जोरदार तेजी दर्ज की गई। हालांकि, भारतीय बाजार महावीर जयंती की छुट्टी के चलते बंद रहे लेकिन अब 11 अप्रैल को घरेलू बाजार खुलने पर जोरदार उछाल की उम्मीद की जा रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह पॉजिटिव सेंटिमेंट 25 कंपनियों के शेयरों को विशेष रूप से प्रभावित कर सकता है, जो टैरिफ सेगमेंट से सीधे तौर पर जुड़े हैं।

इन सेक्टर्स और शेयरों पर रहेगी खास नजर

आईटी सेक्टर

टैरिफ से जुड़ी मंदी की आशंका के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स पहले ही 10% से अधिक गिर चुका था। अब टैरिफ में राहत और गोल्डमैन सैक्स द्वारा मंदी का अनुमान घटाने से आईटी शेयरों में रिकवरी की उम्मीद है।

फोकस स्टॉक्स: इंफोसिस, टीसीएस, कोफोर्ज, एचसीएल टेक

ऑटो कंपोनेंट्स

अमेरिका पर टैरिफ के कारण पहले नुकसान झेल रहे ऑटो पार्ट्स शेयरों में अब रिकवरी आ सकती है।

फोकस स्टॉक्स: सोना बीएलडब्ल्यू, संवर्धना मदरसन

मेटल सेक्टर

मेटल शेयरों को राहत मिल सकती है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच तनाव के बावजूद धातुओं की कीमतों में तेजी आई है।

फोकस स्टॉक्स: हिंदुस्तान कॉपर, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील

रियल एस्टेट

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती और टैरिफ नीति में राहत के चलते रियल एस्टेट शेयरों में तेजी की संभावना है।

फोकस स्टॉक्स: डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, शोभा

फिशरीज 

झींगा एक्सपोर्टर्स को राहत मिल सकती है क्योंकि उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।

फोकस स्टॉक्स: अवंती फीड्स, एपेक्स फ्रोजन फूड्स, कोस्टल कॉर्पोरेशन

सोलर EPC कंपनियां

अमेरिका में इनकी मजबूत पकड़ है। टैरिफ में राहत से इनके ऑर्डर और निवेश पर सकारात्मक असर पड़ सकता है।

फोकस स्टॉक्स: वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जी

इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स मेकर

एप्पल जैसी कंपनियों द्वारा चीन की बजाय भारत से कलपुर्जे खरीदने की रणनीति इन कंपनियों को मजबूती दे सकती है।

फोकस स्टॉक्स: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, केन्स टेक, टाटा टेक

टेक्सटाइल्स

चीन पर 125% टैरिफ लागू रहने से भारतीय कंपनियों को फायदा हो सकता है, हालांकि वियतनाम और बांग्लादेश पर टैरिफ में राहत का असर लिमिटेड पॉजिटिव रहेगा।

फोकस स्टॉक्स: ग्रासिम इंडस्ट्रीज, त्रिशूल, वेलस्पन लिविंग, वर्धमान टेक्सटाइल्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News