CCI सुनिश्चित करे कि विदेशी कंपनियों का शिकार न बनें घरेलू कंपनियांः वित्त मंत्री

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घरेलू कंपनियां बाहरी कंपनियों का शिकार नहीं बनें। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यह टिप्पणी की। सीतारमण ने सीसीआई के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नई अर्थव्यवस्था के लिहाज से नियामक के समक्ष कई चुनौतियां हैं।

सीसीआई को हालिया समय में डिजिटल उद्योग से संबंधित कई मामलों से जूझना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘सीसीआई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय कंपनियां विदेशी कंपनियों का शिकार नहीं बनें।'' उन्होंने सीमाओं के परे प्रतिस्पर्धा का मुद्दा भी उठाया। इससे भारतीय उपभोक्ता प्रभावित होते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News