केनरा बैंक ने महंगा किया कर्ज, लोन पर बढ़ जाएगी आपकी EMI

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर में केनरा बैंक ने नए साल में ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, केनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 से 25 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ोतरी की है। एमसीएलआर में बढ़ोतरी से होम, ऑटो और पर्सलन लोन महंगे हो जाएंगे। बता दें कि रेपो रेट बढ़ने के बाद कई बैंकों ने एमसीएलआर बढ़ाए हैं।

केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बढ़ी हुई ब्याज दरें 7 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगी। एक साल की अवधि की मानक एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया जाएगा। एक दिन से लेकर एक महीने की एमसीएलआर दर 7.50 फीसदी हो जाएगी।3 माह की एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.85 फीसदी कर दिया जाएगा। 6 माह की एमसीएलआर दर 8.20 फीसदी हो जाएगी।

बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई

एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है। ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है। ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News