SBI ग्राहकों के लिए झटका! ATM से पैसा निकालना हुआ और महंगा
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 02:25 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ा दिए हैं, जिससे अब कैश निकालना और अन्य ATM सेवाओं का इस्तेमाल महंगा हो जाएगा। SBI ने बताया कि यह बढ़ोतरी इंटरचेंज फीस बढ़ने की वजह से की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी SBI ने फरवरी 2025 में ATM ट्रांजैक्शन फीस में बढ़ोतरी की थी।
1 दिसंबर 2025 से लागू हुई नई दरें
SBI के मुताबिक, नई फीस 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी है। इसका असर मुख्य रूप से दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करने वाले सेविंग और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर पड़ेगा। हालांकि बैंक ने साफ किया है कि मासिक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कुछ खास कैटेगरी के खातों पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।
दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालना हुआ महंगा
फ्री लिमिट के बाद कैश विड्रॉल चार्ज:
- पहले: ₹21
- अब: ₹23 + GST
नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे बैलेंस चेक)
- पहले: ₹10
- अब: ₹11 + GST
SBI सेविंग अकाउंट ग्राहक दूसरे बैंक के ATM से हर महीने 5 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री कर सकेंगे।
SBI ATM पर भी तय हुई फ्री लिमिट
SBI ने अपने ही ATM पर भी फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा तय कर दी है। अब SBI ATM पर हर महीने कुल 10 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल + नॉन-फाइनेंशियल) मिलेंगे, जबकि पहले यह सुविधा अनलिमिटेड थी।
फ्री लिमिट के बाद
- कैश विड्रॉल: ₹23 + GST
- नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन: ₹11 + GST
किन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर?
- BSBD (Basic Savings Bank Deposit) अकाउंट के चार्ज में कोई बदलाव नहीं
- SBI ATM पर SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स के मौजूदा चार्ज में कोई बदलाव नहीं
- SBI ATM पर कार्डलेस कैश विड्रॉल अगले नोटिस तक अनलिमिटेड फ्री रहेग
