बिजनेस टायकून रतन टाटा को मिलेगा पहला ''उद्योग रत्न'' पुरस्कार, महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 02:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को पहला 'उद्योग रत्न' अवार्ड देने का फैसला किया है। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। सामंत ने गुरुवार को राज्य विधान परिषद में बताया कि युवा उद्यमी, महिला उद्यमी और मराठी उद्यमी के लिए भी अवार्ड दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की तरह, जो विशिष्ट व्यक्तियों को दिया जाता है, राज्य सरकार ने रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और उद्योग मंत्री की एक समिति ने बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया।
रतन टाटा को अब तक मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
- Padma Vibhushan-2008
- Padma Bhushan-2000
- CNN-IBN Indian of the Year in Business- 2006
- आईएसीसी ने रतन टाटा को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-4 अक्टूबर, 2020
- लोकप्रिय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को असम (Assam) का सर्वोच्च -17 फरवरी,2022
- Ratan Tata को मिला Austrailia का सर्वोच्च नागरिक सम्मान-28 अप्रैल, 2023