20,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए BSNL ने की बिक्री योग्य 14 संपत्तियों की पहचान

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने संपत्तियां बेचकर पैसे जुटाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 20,160 करोड़ रुपए की 14 संपत्तियों की सूची निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को सौंपी है। इस बीच, एक सरकारी सूत्र ने बताया कि कौशल विकास मंत्रालय को एक भूखंड की तलाश है और उसे दूरसंचार विभाग ने गाजियाबाद में स्थित बीएसएनसल के एक भूखंड की पेशकश की है। इस जमीन की अनुमानित कीमत 2,000 करोड़ रुपए है। 

BSNL के सीएमडी ने दिया बयान
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी.के.पुरवार ने कहा, ‘‘कंपनी अपनी संपत्तियों को बेचकर पैसे जुटाने की हर कोशिश कर रही है। कंपनी ने दीपम के जरिए 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने के लिए 14 संपत्तियों की पहचान की है।'' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये संपत्तियां मुंबई, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, गाजियाबाद और अन्य स्थानों पर हैं।

2017-18 में कंपनी को हुआ था इतना नुकसान 
वित्त वर्ष 2017-18 में बीएसएनएल को 31,287 करोड़ का नुकसान हुआ था। कंपनी में फिलहाल 1.76 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। वीआरएस देने से कर्मचारियों की संख्या अगले पांच सालों में 75 हजार रह जाएगी। 

यह है लक्ष्य
पिछले 10 में से नौ साल घाटे में रही बीएसएनएल और एमटीएनएल अगले तीन वर्षों में 37,500 करोड़ रुपये विनिवेश से जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। सरकार ने कर्ज में डूबी कंपनियों का खर्च घटाने के लिए कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया था। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के 92 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को चुना है। अक्तूबर में सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को पटरी पर लाने के लिए 69,000 करोड़ रुपए के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी।

इन कंपनियों का इतना बकाया है पैसा
स्टरलाइट टेक्नोलॉजी - 500 करोड़ रुपए
तेजस नेटवर्क - 314 करोड़ रुपए
एचएफसीएल - 219 करोड़ रुपए
पैरामाउंट वायर्स एंड केबल्स - 168 करोड़ रुपए
वीएलएल - 150 करोड़ रुपए

हाल ही में बीएसएनएल ने वेंडरों का बकाया 1,700 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया था। इसके साथ ही कर्मचारियों को नवंबर माह का वेतन भी दे दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News