वोडाफोन आइडिया को शेयरधारकों से 20,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी मिली

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयरधारकों ने प्रतिभूतियां जारी कर 20,000 करोड़ रुपए तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूंजी जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए मंगलवार को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई गई थी। वीआईएल ने बीएसई को ईजीएम मतदान के परिणाम के बारे में जानकारी दी, जिसमें ‘‘20,000 करोड़ रुपए की कुल राशि तक प्रतिभूतियां जारी करने'' से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में कुल 99.01 प्रतिशत वोट डाले गए। 

यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब कर्ज में डूबी कंपनी शेयर और ऋण के जरिए 45,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इस कदम का मकसद प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की बराबरी करना है। पूंजी जुटाने से वीआईएल को भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार करने में भी मदद मिलेगी, जहां वह जियो और भारती एयरटेल से बड़े अंतर से पीछे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News