सेंसेक्स 534 अंक बढत के साथ 81,741 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 25,000 के पार

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:12 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स-निफ्टी में सोमवार 6 अक्टूबर को बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 534 अंक चढ़कर 81,741 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 161 अंक की बढ़त के साथ 25,055 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और इटर्नल प्रमुख के शेयर लाभ में रहे। हालांकि पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। 

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,583.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News