सेंसेक्स 314 अंक चढ़कर 81,101 पर, निफ्टी 24,800 के पार हुआ बंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 9 सितंबर को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 314 अंक चढ़कर 81,101 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 95 अंक की बढ़त रही, ये 24,868 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट रही। इंफोसिस का शेयर करीब 5% ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, HCL टेक, टेक महिंद्रा और TCS के शेयरों में 2% तक की तेजी है। जोमैटो और ट्रेंट के शेयर 1% गिरे हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.20% ऊपर 43,732 पर और कोरिया का कोस्पी 0.91% चढ़कर 3,249 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.28% ऊपर 25,962 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.063% चढ़कर 3,829 पर कारोबार कर रहा है।
  • 8 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.25% नीचे 45,514 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.45% और S&P 500 में 0.21% गिरावट रही।

सोमवार को सेंसेक्स 77 अंक चढ़ा था

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 सितंबर को सेंसेक्स 77 अंक चढ़कर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 32 अंक की बढ़त रही, ये 24,773 के स्तर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News