181 अंकों की बढ़त के साथ खुला बीएसई, निफ्टी में 63 अंकों का उछाल

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 11:10 AM (IST)

मुंबईः दुनियाभर के बाजारों में तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार भी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 181.68 अंकों की तेजी के साथ 36,025.58 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.25 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,614.95 पर खुला। 25 मार्च से अब तक बीएसई-30 में 10 हजार से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद 24 मार्च को बीएसई-30 गिरकर 25638.9 पर पहुंच गया था। इसके बाद से लगातार तेजी बनी हुई है। गुरुवार 2 जुलाई को बीएसई 429.25 अंकों की तेजी के साथ 35,843.70 अंकों पर बंद हुआ था। 

वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल
अमेरिका में नौकरियों के बेहतर आंकड़ों की बदौलत गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाउ जोन्स 92.39 अंकों की तेजी के साथ 25,827.36 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 14.15 पॉइंट और नेस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी तेजी के माहौल है। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 167.56 अंकों की तेजी के साथ 25,291.75 पर पहुंच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News