सेंसेक्स 442 अंक की बढ़त के साथ 54694 पर खुला, निफ्टी 16300 के पार
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 10:07 AM (IST)

मुंबईः ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बीच आज भारतीय बाजार भी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 442.07 अंक या 0.81% बढ़कर 54694.60 पर और निफ्टी 138.30 अंक या 0.86% ऊपर 16308.50 पर खुला। लगभग 1409 शेयरों में तेजी आई, 336 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
भारतीय रुपया शुक्रवार को 77.57 के पिछले बंद के मुकाबले 77.59 प्रति डॉलर पर खुला।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
आज शुरूआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी है। सबसे ज्यादा 2.51% की बढ़त IT में है। वहीं मीडिया, प्राइवेट बैंक, रियल्टी में 1% की बढ़त है। वहीं बैंक, ऑटो, FMCG, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, फार्मा और PSU बैंक में मामूली बढ़त है।
गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 503 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी लेते हुए 54,252 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 144 अंक या 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16,170 के स्तर पर बंद हुआ था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा