सेंसेक्स 410 अंक उछल कर 81,596 पर बंद, निफ्टी 24,800 के पार

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः बुधवार, 21 मई को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,596 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 24,813 के स्तर पर क्लोज हुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 731 अंक चढ़कर 81,917 के स्तर पर था वहीं निफ्टी 222 अंक की तेजी के साथ 24,906 के स्तर पर था।

सेंसेक्स 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। सनफार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा सहित कुल 9 शेयरों में 1.5% तक की तेजी रही। जबकि, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक सहित 8 शेयरों में 1% तक की गिरावट रही।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 40 अंक (0.10%) नीचे 37,500 पर है। कोरिया का कोस्पी करीब 30 अंक (1%) ऊपर 2,625 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 120 अंक (0.50%) ऊपर, 23,800 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 13 अंक (0.40%) चढ़कर 3,393 पर कारोबार कर रहा है।
  • 20 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 115 अंक (0.27%) गिरकर 42,677 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 73 अंक गिरकर 19,143 और S&P 500 23 अंक नीचे बंद हुए।

मंगलवार करीब 900 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 20 मई को सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 262 अंक की गिरावट रही, ये 24,684 के स्तर पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News