सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270 अंक से अधिक चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 11:20 AM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों में सुधार को देखते हुए घरेलू बाजार में भी सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 50,679.19 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी समर्थन पाकर एक बार फिर 15,000 अंक से ऊपर निकल गया।

बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 273.87 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 50,679.19 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 76.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 15,015.05 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक में 4.3 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में बढ़त रही।

एशियाई बाजारों में आज मजबूती का रुख रहा। अमेरिका में सीनेट द्वारा 1,900 अरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज पारित कर दिये जाने के बाद निवेशकों में उत्साह का माहौल रहा जिससे एशियाई बाजारों समेत अन्य बाजारों में मजबूत सुधार रहा। बांड बाजार में उठापटक को लेकर भी निवेशकों की चिंता कुछ कम हुई है। बांड प्रतिफल में स्थिरता आई है। वहीं, अमेरिका के श्रम बाजार में भी रोजगार बाजार में उम्मीद से बेहतर मजबूती का रुख दिखाई दिया। इस बीच वैश्विक कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 1.49 प्रतिशत बढ़कर 70.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बीएसई में इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को सेंसेक्स 440.76 अंक यानी 0.87 प्रतिशत घट गया था वहीं निफ्टी भी 142.65 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1,305.33 अंक यानी 2.65 प्रतिशत और निफ्टी में 408.95 अंक यानी 2.81 प्रतिशत की गिरावट रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News