BMW को अगले साल भी बिक्री की गति जारी रहने की उम्मीद
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्लीः लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया को 2023 में भी बिक्री में मजबूती बनी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी इलेक्ट्रिक सेडान आई7 समेत कई उत्पादों की बिक्री की संभावना तलाश रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बताया कि कंपनी के लिए यह साल बिक्री के मामले में सबसे अच्छा साल रहा है। कंपनी की देश में अगले आठ सप्ताह में आठ उत्पादों को पेश करने के लिए की योजना है।
पावाह ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''हमें विश्वास है कि बिक्री की गति निश्चित रूप से जारी रहेगी। हम अगले साल भी शानदार उत्पाद लाने वाले हैं। मैं बहुत सकारात्मक हूं क्योंकि हम आठ प्रमुख पेशकश के साथ शुरुआत कर रहे हैं, उनमें से तीन बहुत बड़े उत्पाद हैं। हम 2023 में भी बहुत मजबूत वृद्धि करेंगे।'' कंपनी कार खंड में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड के तहत उत्पाद बेचती है और बीएमडब्ल्यू मोटरराड के तहत बाइक बेचती है।