ICICI बैंक और PNB के ग्राहकों को नए साल में बड़ा झटका, महंगा किया कर्ज

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 03:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आरबीआई ने बीते 7 दिसंबर को रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ाना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में नए साल में प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक और पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। अब इन दोनों बैंकों से लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की है। बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया है। अभी तक यह 8.40 फीसदी थी। एक माह की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है। तीन माह की एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया गया है। 6 माह की एमसीएलआर 8.60 फीसदी और एक दिन की एमसीएलआर बढ़ाकर 8.50 फीसदी की गई है।

पीएनबी एमसीएलआर दरें

पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में 0.20 से 0.40 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया है। अभी तक यह 8.10 फीसदी थी। एक माह की एमसीएलआर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है। तीन माह की एमसीएलआर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.00 फीसदी कर दिया गया है। 6 माह की एमसीएलआर 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.20 फीसदी और एक दिन की 0.35 फीसदी बढ़ाकर 7.80 फीसदी की गई है।

बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई

एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है। ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है। ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News