कारोबारी मुकेश अंबानी को बड़ा झटका, एक दिन में गंवा दिए करीब 17 हजार करोड़!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका और चीन के बीच तीखे होते जा रहे ट्रेड वॉर की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। इस गिरावट से मुकेश अंबानी समेत दुनिया के 500 अमीरों को तगड़ा झटका लगा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस झटके से इन अमीरों का कुल नेटवर्थ 117 अरब डॉलर यानि 8.19 लाख करोड़ रुपए घट गया है।

18वें नंबर पर हैं अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में
इस झटके से एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी को 2.4 अरब डॉलर यानि करीब 16,800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस को सबसे बड़ा झटका लगा है, जिन्होंने इस गिरावट में सबसे ज्यादा 24010 करोड़ रुपए गंवाए। हालांकि, इस झटके के बावजूद वह 110 अरब डॉलर (करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए) के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर हैं। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर हैं। उनकी मौजूदा कुल पूंजी 44.8 अरब डॉलर (3.14 लाख करोड़ रुपए) है। वह एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं।।

हांगकांग की कंपनियो को हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। 10 धनी उद्योगपतियों को गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते कहा था कि 300 अरब डॉलर के चाइनीज इंपोर्ट पर 1 सितंबर से 10% शुल्क लगाएंगे। सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों पर इसका असर हुआ। हांगकांग के लिस्टेड कंपनियों से अपनी किस्मत चमकाने वाले 10 सबसे अमीर उद्दयोगपतियों की कुल संपत्ति 23 जुलाई के बाद 19 बिलियन डॉलर हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News