OpenAI को खरीदने में नाकाम Musk को लगा बड़ा झटका, एक दिन में 13,74,13,60,35,000 रुपए डूबे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 11:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। टेस्ला (Tesla) के शेयरों में भारी गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ में $15.9 अरब यानी करीब 13,74,13,60,35,000 रुपए की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, अब उनकी कुल संपत्ति घटकर $379 अरब रह गई है।

PunjabKesari

इस साल अब तक मस्क की संपत्ति में कुल $53.7 अरब की कमी दर्ज की गई है। इस बीच मस्क ने ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI को खरीदने के लिए $97.4 अरब का प्रस्ताव दिया था लेकिन OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे ठुकरा दिया। ऑल्टमैन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि मस्क चाहें तो वह ट्विटर (अब X) को खरीदने के लिए तैयार हैं।

इस बीच दुनिया के टॉप 10 रईसों में से 6 की नेटवर्थ में मंगलवार को गिरावट रही। मार्क जुकरबर्ग, बर्नार्ड आरनॉल्ट, बिल गेट्स और वॉरेन बफे की नेटवर्थ में तेजी आई। जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और स्टीव बाल्मर की नेटवर्थ में गिरावट आई। अमीरों की लिस्ट में जुकरबर्ग ($253 अरब) दूसरे, बेजोस ($252 अरब) तीसरे, एलिसन ($199 अरब) चौथे, आरनॉल्ट ($189 अरब) पांचवें, पेज ($166 अरब) छठे, गेट्स ($166 अरब) सातवें, ब्रिन ($156 अरब) आठवें, बफे ($148 अरब) नौवें और बालमर ($144 अरब) दसवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari

अंबानी-अडानी की नेटवर्थ

घरेलू शेयर बाजार में मगंलवार को भारी गिरावट रही। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 78.3 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह 87.6 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.96 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर बने हुए है। दूसरी ओर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 79.8 करोड़ डॉलर की तेजी आई। वह $70.4 अरब के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News