AI टूल्स से सरकारी डाटा को खतरा, वित्त मंत्रालय ने जारी किए सख्त निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:42 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः कृत्रिम मेधा (AI) के इस्तेमाल को लेकर तेज होती चर्चाओं के बीच वित्त मंत्रालय ने अपने अधिकारियों को कार्यालय के कंप्यूटर एवं अन्य उपकरणों में चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे ए.आई. टूल एवं ऐप को डाऊनलोड न करने का निर्देश दिया है। यह कदम सरकारी डाटा और दस्तावेजों की गोपनीयता से जुड़े जोखिम को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इससे चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई और ए.आई. चिप बनाने वाली एनवीडिया को तगड़ा झटका लगा है।
व्यय विभाग ने 29 जनवरी को एक वक्तव्य में कहा, ‘‘यह तय किया गया है कि कार्यालय के कंप्यूटर और उपकरणों में ए.आई. टूल और चैटजीपीटी एवं डीपसीक जैसे ए.आई. ऐप का इस्तेमाल सरकार, डाटा और दस्तावेजों की गोपनीयता के लिए जोखिम पैदा करते हैं।''
भारत सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों ने गोपनीयता व डाटा सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अपने आधिकारिक सिस्टम को चीनी ए.आई. कंपनी डीपसीक से संरक्षित करने की घोषणा की है।
इस बीच, ओपनएआई के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सी.ई.ओ.) सैम आल्टमैन बुधवार को भारत यात्रा पर पहुंचे। आल्टमैन का शीर्ष सरकारी अधिकारियों एवं उद्योग के दिग्गजों से मिलने का कार्यक्रम है। डीपसीक ने पिछले हफ्ते अपने किफायती ए.आई. टूल आर1 को पेश कर समूची दुनिया को अचरज में डाल दिया था।