Tata Group की इस कंपनी के शेयर पर आया बड़ा अपडेट, मूडीज ने बदला आउटलुक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने टाटा स्टील लिमिटेड के आउटलुक में बदलाव कर इसे पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है। मूडीज ने कंपनी के मुनाफे में सुधार और कर्ज कटौती के प्रयासों की उम्मीद पर इसकी लॉन्ग-टर्म रेटिंग को अपग्रेड कर दिया। रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि टाटा स्टील की लॉन्ग-टर्म रेटिंग को Ba1 से अपग्रेड करके Baa3 कर दिया गया है। मूडीज की ओर से कहा गया है कि अपग्रेड भारत में कंपनी की मजबूत मार्केट पोजीशन के कारण टाटा स्टील की क्रेडिट प्रोफाइल में लगातार मजबूती की हमारी उम्मीद को दर्शाता है।
मूडीज ने क्या कहा
मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट कौस्तुभ चौबल ने कहा ''यह अपग्रेड भारत में कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति के कारण टाटा स्टील की क्रेडिट प्रोफाइल में निरंतर मजबूती की हमारी उम्मीद को दर्शाता है. हमें उम्मीद है कि स्टील की कीमतों में नरमी के बावजूद कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा।'' टाटा स्टील की Baa3 इश्यूअर रेटिंग कंपनी के बड़े पैमाने पर, ग्लोबली कॉस्ट-कंपीटिटिव, भारत में वर्टिकली इंटीग्रेटेड स्टील ऑपरेशन को दर्शाती है। कंपनी के यूरोपियन ऑपरेशन में लगातार सुधार आया है।
टाटा स्टील के भारतीय ऑपेरशन (TSI) का उसकी कंसोलिडेटेड आय पर दबदबा कायम है। हालांकि 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष (वित्तीय 2023) में कंपनी के 28.8 मिलियन मीट्रिक टन वैश्विक स्टील शिपमेंट में से दो-तिहाई भारत में था।
टाटा स्टील के शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 127.25 रुपए पर बंद हुआ। शेयर का डे हाई ₹128.65 और डे-लो ₹125.5 था। टाटा स्टील का मार्केट कैप ₹154,698.84 करोड़ है। स्टॉक के लिए 52-वीक हाई ₹134.85 है और 52-वीक का निचला स्तर ₹95 है।