महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी खबर, लाखों पेंशनर्स के लिए सरकार का आया नया बयान

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 12:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फाइनेंस एक्ट 2025 के तहत रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ना बंद हो जाएगा और उन्हें पे कमीशन का भी फायदा नहीं मिलेगा। इस वायरल दावे ने लाखों पेंशनर्स को चिंतित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो मार्केट बुरी तरह क्रैश, रिकॉर्ड लेवल से औंधे मुंह गिरा Bitcoin, क्या है वजह

हालांकि अब केंद्र सरकार की ओर से आई आधिकारिक सफाई ने इस अफवाह पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इन दावों को फर्जी बताते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई भी नियम या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जिसमें रिटायर्ड कर्मचारियों के DA या पे कमीशन लाभ समाप्त करने की बात कही गई हो।

PIB ने किया तथ्य जांच

PIB ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा कि वायरल वीडियो और मैसेज में जिस फाइनेंस एक्ट का जिक्र किया गया है वह भ्रामक और गलत है। सरकार ने पेंशनर्स के फायदे बंद करने जैसी कोई घोषणा नहीं की है।

PunjabKesari

PIB Fact Check के अनुसार, CCS (पेंशन) रूल्स 2021 के नियम 37 में केवल इतना संशोधन किया गया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी किसी गलत कार्य के कारण बर्खास्त किया जाता है, तो उसकी पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट्स जब्त किए जा सकते हैं।

PIB ने दोहराया कि यह बदलाव सिर्फ दंडित कर्मचारियों के लिए है और इसका सामान्य रिटायर्ड कर्मचारियों के DA या पे कमीशन लाभ पर कोई असर नहीं पड़ता। इस साल मई में जारी प्रेस रिलीज में भी सरकार ने यह बात स्पष्ट की थी।

यह भी पढ़ें: SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी ये सर्विस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary