सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए दो दिनों में कितनी गिरी कीमतें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 12:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों में आज सोने-चांदी की वायदा कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 450 रुपए यानी 0.9 फीसदी गिरकर 49,051 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.9 फीसदी यानी 550 रुपए नीचे 59,980 रुपए प्रति किलोग्राम तक लुढ़क गई। पिछले सत्र में सोने की कीमत 1.5 फीसदी (750 रुपए) प्रति 10 ग्राम फिसल गई थी, जबकि चांदी 1,628 रुपए (2.6 फीसदी) प्रति किलो कम हुई थी यानी दो दिनों में सोने का वायदा भाव 1200 रुपए और चांदी का दाम 2178 रुपए कम हुआ है। 

यह भी पढ़ें- कारोबारी घरानों को बैंकिंग लाइसेंस देने के खिलाफ रघुराम राजन, कहा- Bad Idea

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतना रहा दाम 
वैश्विक बाजारों में कोविड-19 वैक्सीन के विकास पर आशावाद के बीच सोने की दर चार महीने के सबसे निचले स्तर तक गिर गई। हाजिर सोना 0.6 फीसदी घटकर 1,826.47 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो जुलाई के बाद का सबसे निचला स्तर है। जबकि चांदी में 1.1 फीसदी की गिरावट आई, प्लैटिनम 0.5 फीसदी बढ़ा और पैलेडियम में थोड़ा बदलाव आया।

यह भी पढ़ें-  1 दिसंबर से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम, पैसों का लेनदेन होगा और भी आसान 

आज एशियाई शेयर बाजार ज्यादातर उच्च स्तर पर थे, क्योंकि एक सस्ती कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में आई तेजी से वैश्विक आर्थिक सुधार की उम्मीद है। AstraZeneca ने सोमवार को कहा है कि ऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में विकसित की गई उसकी वक्सीन अन्य वैक्सीन की तुलना में सस्ती है, वितरित करने में आसान है और साथ ही वह 90 फीसदी तक प्रभावी है।

यह भी पढ़ें-  सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 10 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार 

अगस्त में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, वैक्सीन की प्रगति और हाल ही में गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड से सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव आया है। दुनिया के सबसे बड़ा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF), एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स 0.6 गिरकर 1,220.17 टन रह गई। शुक्रवार को यह 1,213.17 टन थी। सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चला कि अमेरिकी व्यापार गतिविधि नवंबर 2014 के बाद से पांच साल से अधिक समय में सबसे तेज गति से बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News