क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन 19 हजार डॉलर के नीचे फिसली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 02:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज भी गिरावट देखी जा रही है और इसका ग्लोबल मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से नीचे ही बना हुआ है। आज सुबह का ट्रेड देखें तो पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 212 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी जो दिन चढ़ने के साथ थोड़ी रिकवरी के साथ कारोबार कर रहा था। बिटकॉइन 19,000 डॉलर से भी नीचे आ चुकी है और पिछले 24 घंटों में इसमें करीब 8 फीसदी की कमजोरी आ चुकी है।

बिटकॉइन के दाम गिरे

दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम में कल से आज तक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बिटकॉइन पिछले 24 घंटे में 7.94 फीसदी की गिरावट दिखा चुकी है और आज 18,273.56 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। पिछले 7 दिनों में इसको 10.56 फीसदी की बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है।

इथेरियम की कीमतों में भी गिरावट

इथेरियम की कीमतों में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है और ये कल से आज तक 14.47 फीसदी की गिरावट पर आ गई है। इसके रेट आज 1277.20 डॉलर पर हैं और पिछले 7 दिनों का ट्रेड बेहद खराब रहा है। इसमें एक हफ्ते में 18.50 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आ चुकी है।

BNB के ट्रेड में सुस्ती

BNB के ट्रेड में आज सुस्ती देखी जा रही है और ये 3.26 फीसदी की गिरावट के बाद 316.13 डॉलर पर बनी हुई है। इसमें हालांकि पिछले हफ्ते से इस हफ्ते तक 2.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। Binance USD के रेट में कमजोरी देखी जा रही है और ये कल से आज तक 12.55 फीसदी टूटी है। इसके रेट आज 0.3873 डॉलर पर हैं। इसके एक हफ्ते के दाम 15.53 फीसदी नीचे रहे हैं और निवेशकों को पिछले 7 दिनों में नुकसान उठाना पड़ा है।

Dogecoin

डॉजकॉइन में आज 15.52 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और ये 0.0871 डॉलर के रेट पर है. इसमें पिछले एक हफ्ते यानी बीते 7 दिनों में 36.67 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

Solana

सोलाना के रेट आज 19.15 डॉलर के रेट पर कारोबार कर रहा है और पिछले 7 दिनों में इसमें 31.63 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। पिछले 7 दिनों के ट्रेड में ये टोकन 39.64 फीसदी गिर चुका है। इनके अलावा पॉलीगन, पोल्काडॉट, कारडनो और XRP के रेट में भी गिरावट ही देखी जा रही है और ये सभी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में कारोबार कर रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News