Vodafone Idea को बड़ा झटका, DoT ने मांगी 6,090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:37 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_37_214300267vi.jpg)
बिजनेस डेस्कः वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका लगा है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने वोडाफोन आइडिया से 6,090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह गारंटी 10 मार्च 2025 से पहले देनी होगी और यह एक साल के लिए मान्य होगी। इसमें 5,493 करोड़ रुपए कैश के रूप में जमा करने का विकल्प भी है। यह मांग 2015 के बाद खरीदे गए स्पेक्ट्रम के भुगतान से जुड़ी है।
कैश क्रंच के बीच संकट बढ़ा
कंपनी की वित्तीय स्थिति पहले से ही कमजोर है और नए फंडिंग को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट टाइमलाइन नहीं दी गई है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर समय पर फंडिंग नहीं मिली तो अगले डेढ़ महीने में कंपनी का कैश पूरी तरह खत्म हो सकता है।
शेयर में तेजी बरकरार
भारी भरकम बैंक गारंटी की खबर के बावजूद वोडाफोन आइडिया का शेयर मजबूत बना हुआ है। एनएसई पर यह 5.72% की बढ़त के साथ 8.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आज यह शेयर 8.06 रुपए पर खुला और अब तक का उच्चतम स्तर 8.94 रुपए तक पहुंच चुका है। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 19.18 रुपए और लो 6.61 रुपए रहा है।
वोडाफोन आइडिया की मौजूदा स्थिति
- कुल कर्ज: 2,330 करोड़ रुपए (31 दिसंबर 2024 तक)
- कुल ग्राहक: 19.98 करोड़
- 4G/5G ग्राहक: 63%
आने वाले दिनों में कंपनी की फंडिंग योजनाओं और सरकार से किसी राहत की उम्मीद पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।