Bank Holiday List: आज से 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 11:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सभी सरकरी और प्राइवेट बैंकों में आज से छुट्टी है। अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम अटका है तो अब वह अगले हफ्ते ही होंगा। दरअसल, 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन बैंक खुले रहेंगे। अब 30 मार्च को बैंक खुलेंगे। 27 मार्च से लेकर 29 मार्च तक लगातार देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 27 मार्च को चौथा शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 28 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक में फिर छुट्टी रहेगी। 29 मार्च को होली के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।

30 मार्च और 3 अप्रैल को ही बैंक में कामकाज होगा। 31 मार्च को बैंक में छुट्टी तो नहीं रहेगी लेकिन कामकाज नहीं होगा। फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होने के चलते ग्राहकों से जुड़े कामकाज शायद नहीं हो पाएंगे। फिर 1 अप्रैल को बैंक के सालाना अकाउंट का क्लोजिंग ईयर है। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। 3 अप्रैल को शनिवार है लेकिन यह पहला शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे। वहीं, चार अप्रैल को रविवार है। इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

देखिए पूरी लिस्ट

  • 27 मार्च - आखिरी शनिवार
  • 28 मार्च - रविवार
  • 29 मार्च - होली
  • 30 मार्च - पटना में बैंक बंद रहेंगे, बाकी सभी जगह काम-काज होंगे
  • 31 मार्च - आखिरी फाइनेंशियल ईयर
  • 1 अप्रैल, गुरुवार - ओडिसा डे, बैंकों के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर
  • 2 अप्रैल, शुक्रवार  - गुड फ्राइडे
  • 4 अप्रैल, रविवार - ईस्टर (Easter)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News