इस सरकारी बैंक ने सस्ता किया लोन, नई दरें आज से लागू, ये बैंक भी दे चुके हैं ग्राहकों को तोहफा
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के एक और प्रमुख सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपनी रेपो दर से जुड़ी ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कमी की घोषणा की है। बैंक ने ग्राहकों को सस्ते लोन का लाभ देने के लिए कर्ज दर को कम कर दिया है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की हालिया बैठक में रेपो दर को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने के निर्णय के बाद उठाया गया है।
परिसंपत्ति देयता प्रबंधन समिति (asset liability management committee) ने 11 अप्रैल को आयोजित अपनी बैठक में ग्राहकों को दर में कटौती का लाभ देने का निर्णय लिया। बैंक ने रेपो से संबद्ध कर्ज पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ 9.10 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी।
ये बैंक भी घटा चुके दरें
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक भी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर चुके हैं। बैंकों के इस फैसले से उनके मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को फायदा होगा। इंडियन बैंक ने कहा कि उसकी रेपो-संबद्ध मानक उधारी दर में 11 अप्रैल से 35 आधार अंकों की कटौती करके 8.70 प्रतिशत कर दी जाएगी।
पंजाब नेशनल बैंक ने आरबीएलआर को 9.10 प्रतिशत से संशोधित कर 8.85 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया की नई आरबीएलआर 8.85 प्रतिशत है, जबकि पहले यह 9.10 प्रतिशत थी। वहीं, यूको बैंक ने भी बताया कि उसने उधारी दर को घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है।