बैंक आफ बड़ौदा को जनवरी-मार्च में 3,102 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 05:03 AM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा को जनवरी-मार्च 2017-18 की तिमाही में 3,102 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। बैंक का कहना है कि बढ़ते फंसे कर्ज के चलते आलोच्य तिमाही में उसे यह घाटा हुआ। बैंक ने 2016-17 की समान अवधि में 154.72 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के लिए उसका प्रावधान बढ़कर 7,052.53 करोड़ रुपए हो गया जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,425.07 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 12,735.16 करोड़ रुपए रह गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,852.44 करोड़ रुपए थी। 

बैंक का सकल एन.पी.ए. या फंसा कर्ज 31 मार्च 2018 को बढ़कर 12.26 प्रतिशत हो गया। बैंक के निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए किसी लाभांश की घोषणा नहीं की है। बी.एस.ई. में बैंक का शेयर आज 1.80 प्रतिशत चढ़कर 141.20 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News