Zomato ने मार्च तिमाही में कमाया 175 करोड़ रुपए का मुनाफा, रेवेन्यू में हुआ जोरदार इजाफा

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड ने सोमवार को अपनी मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान कर दिया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है। बता दें कि रेवेन्यू में इजाफे के दम पर कंपनी को मुनाफा हुआ है।

ज़ोमैटो लिमिटेड ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 188 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ था। फाईलिंग के अनुसार, मार्च तिमाही में ज़ोमैटो का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर उछाल के साथ 3,562 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की अवधि में यह 2,056 करोड़ रुपए था।

इस दौरान जोमैटो का कुल खर्च भी बढ़कर 3,636 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में अपना कुल खर्च 2,431 करोड़ रुपए बताया था।

जोमैटो को 2023-24 में 351 करोड़ रुपए का प्रॉफिट

फाईलिंग में कंपनी ने बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 351 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 971 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में जोमाटो का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 12,114 करोड़ रुपए हो गया। एक इससे पिछले वित्त वर्ष में 7,079 करोड़ रुपए था।

जोमैटो का शेयर गिरकर बंद

इस बीच जोमैटो का शेयर आज अपने नतीजों के उलट 2.31 प्रतिशत या 4.65 रुपए की गिरावट लेकर 196.65 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News