बैंक कर्मचारी 30 जनवरी से करेंगे दो दिन की हड़ताल

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 10:55 AM (IST)

कोलकाताः बैंक कर्मचारी संगठनों का संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कई मांगों को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। मंच ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मुंबई में बृहस्पतिवार को हुई बैठक के दौरान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की ओर से मांगों पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण हमने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल करने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया है कि श्रमिक संगठन बैंकों में कामकाज पांच दिन करने, पेंशन को अद्यतन करने और सभी संवर्गों में नियुक्ति समेत अन्य मांग कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News