सेनको गोल्ड के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 36% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्लीः सेनको गोल्ड के शेयरों की आज धमाकेदार लिस्टिंग हुई है और आईपीओ में शेयर लेने वालों को जबरदस्त लिस्टिंग गेन मिला है। सेनको गोल्ड के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए हैं। बीएसई पर सेनको गोल्ड डायमंड्स के शेयर 431 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं जो कि 36 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग दिखाता है। इसके मुताबिक सेनको गोल्ड के आईपीओ में मिले शेयरों पर निवेशकों को 114 रुपए प्रति शेयर का फायदा हुआ है।

NSE पर कैसे लिस्ट हुए शेयर

एनएसई पर सेनको गोल्ड डायमंड्स के शेयरों की लिस्टिंग 430 रुपए पर हुई है और आईपीओ में इसके शेयरों का प्राइस बैंड 317 रुपए प्रति शेयर पर रखा गया था। इस तरह देखा जाए तो सेनको गोल्ड डायमंड्स के शेयरों की लिस्टिंग से निवेशकों को हर शेयर पर 113 रुपए का फायदा मिला है।

ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) से मिला था शानदार लिस्टिंग का अंदाजा

सेनको गोल्ड के ग्रे मार्केट प्राइस देखने पर माना जा रहा था कि आईपीओ 35 से 40 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है और ऐसा ही हुआ। सेनको गोल्ड के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रेस्पांस देखने को मिला था। सेनको गोल्ड का आईपीओ कुल 73.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 405 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

सेनको गोल्ड के आईपीओ की जरूरी डिटेल्स 

कोलकाता बेस्ड कंपनी सेनको गोल्ड का आईपीओ 4 जुलाई को निवेशकों के लिए खुला था और 6 जुलाई निवेश करने का आखिरी दिन था।

कंपनी ने 301 -317 रुपए प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था।

सेनको गोल्ड डायमंड्स ने अपने आईपीओ के जरिए 405 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। इसमें 270 करोड़ रुपए नए शेयर्स जारी कर और 135 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए गए हैं।
आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल फंडिंग को पूरा करने और दूसरी जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करने में करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News