Baba Vanga Gold Prediction: सोने की कीमत को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी, होगा बड़ा उतार-चढ़ाव

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 01:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाल के दिनों में तेजी देखी गई लेकिन दिवाली के बाद घरेलू मार्केट में हल्की गिरावट देखने को मिली है। साल 2025 अब खत्म होने को है और निवेशकों की नजरें 2026 पर टिकी हैं कि अगले साल सोने की कीमतों में क्या उतार-चढ़ाव आएगा।

बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 में वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल और मंदी के कारण सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। बाजार जानकारों का अनुमान है कि इस उछाल में 25 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब यह है कि अगले साल दिवाली तक सोने की कीमतें 1,62,500 रुपए से 1,82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं और नया रिकॉर्ड बन सकता है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट की स्थिति

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर 2025 के गोल्ड फ्यूचर ने सोमवार, 24 अक्टूबर को 1,23,587 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन किया और कारोबारी दिन के अंत में 1,23,451 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार को सोना 1,24,239 रुपए के हाई और 1,21,400 रुपए के लो लेवल तक पहुंचा था। दिवाली से पहले सोने की कीमतें 1,30,000 रुपए तक पहुंच गई थीं लेकिन हाल के दिनों में इसमें हल्की गिरावट देखी गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक संकट और मंदी की भविष्यवाणी सच होती है, तो सोना निवेशकों के लिए अगले साल आकर्षक अवसर बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News