राफेल करार :मनोहर पर्रिकर से आज मुलाकात करेंगे फ्रांस के रक्षा मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली : फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां-यवेस ल द्रियां बुधवार को यहां भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात कर उन 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदने का फैसला किया था। जिसे भारत ने फ्रांस से खरीदने का फैसला किया है।
 
फ्रांसीसी दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि द्रियां आज पर्रिकर से मुलाकात करेंगे जिसमें पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान उठाए गए मुद्दों पर चर्चा ‘आगे बढ़ाई जाएगी’। इसमें 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए बातचीत भी शामिल है।
 
बयान में कहा गया, ‘पिछले 10 अप्रैल को भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान के बाद की बातचीत शुरू करना इसका लक्ष्य है।’ भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वरूण’ के 14वें संस्करण के बाद द्रियां इस यात्रा पर आ रहे हैं। ‘वरूण’का आयोजन 28 अप्रैल से दो मई तक भारत के पश्चिमी तट पर हुआ था।
 
बयान के मुताबिक, फ्रांस और भारत के बीच सामरिक साझेदारी के ‘शक्तिशाली प्रतीक’ माने जाने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास से दोनों देशों की नौसेनाएं आपसी जानकारी को बेहतर और अपने दोस्ताना संबंधों को मजबूत बना सकीं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News