ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2015 - 10:36 PM (IST)

अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह ख्याल भी आपके मन में होगा कि कौन सी कार लू जो अच्छा माइलेज दे ताकि कार खरीदने के बाद उसको चलाने का खर्च कम आए। आज ऐसी ही पांच कारों पर एक नजर डालते हैं जो ARAI माइलेज में सबसे ज्यादा माइलेज देती है :-

Chevrolet Beat
शेर्व्‍ले बीट भारत की पांचवी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार में से है। इसमें 1.0-litre XSDE SMARTECH इंजन लगा है जो 56.31bhp, 142.5Nm के साथ 25.4  किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। असल ड्राइविंग मामले में माइलेज की बात करें तो बीट 20 किमी की माइलेज शहर और 25 किमी का माइलेज हाईवे पर देती है।

Honda Amaze
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हौंडा की कार का नाम शामिल है, जिसका नाम है अमेज। हौंडा अमेज में 1.5 लीटर का i-DTEC डीजल इंजन लगा है। अमेज 25.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Honda City
पैट्रोल कार के लिए जानी जाने वाली हौंडा सिटी तीसरे नंबर पर है। हौंडा सिटी भारत में 1998 से बिक रही है और अब इस कार का डीजल इंजन भी उपलब्ध है। सिटी में 1498cc का 4 सिलेंडर डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट 16-वाल्व डीजल मोटर इंजन 99bhp का पावर और 200Nm का टाॅर्क पैदा करने के साथ 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Maruti Suzuki Ciaz
इस लिस्ट में मारूति की Ciaz दूसरे नंबर पर है जिसने SX4 की जगह ली है। यह सेडान कार पैट्रोल और डीजल दोनों ईंधन वैरिएंट में उपलब्ध है। माइलेज की जहां तक बात आती है तो 1.4 लीटर वाला के-सीरीज पैट्रोल इंजन 20.73 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.3 लीटर वाला मल्टीजेट डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टाॅर्क पैदा करने के साथ 26.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Maruti Suzuki Swift DZire
पहले स्थान पर मारुती सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार स्विफ्ट का डिज़ायर माॅडल है। जिसमें 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा है। यह इंजन 74bhp और 190Nm का टाॅर्क पैदा करता है। इसी के साथ ही 26.59 किलोमीटर प्रति लीटर के साथ यह कार भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News