सैंसेक्स 213.00 अंकों की गिरावट के साथ 29380.73 पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार के लिए आज का कारोबारी सत्र कभी ना भूलने वाला साबित हुआ है। आरबीआई गवर्नर के दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार में आज तूफानी हलचल देखने को मिली। रिजर्व बैंक की ओर से दरों में कटौती के बाद सैंसेक्स 30 हजारी हो गया, लेकिन कारोबारी सत्र के अंत तक बाजार में करेक्शन देखने को मिला। और, बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलकर लाल निशान में बंद हुए।
 
दिन के ऊपरी स्तरों से सैंसेक्स आज करीब 750 अंक और निफ्टी 225 अंक तक फिसला है। आज आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुए थे। सैंसेक्स पहली बार 30000 के पार पहुंचा, तो निफ्टी भी 9100 के ऊपर जाने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स ने आज 30024.74 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छूआ, तो निफ्टी 9119.20 तक पहुंच गया।
 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का जोश भी आज ठंडा पड़ गया। सीएनएक्स मिडकैप करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.25 फीसदी तक का गोता लगाया है। मेटल, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, पावर, आईटी और ऑटो शेयरों की धुनाई ने बाजार को नीचे खींचने का काम किया है। हालांकि फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
 
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 213 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 29381 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73.6 अंक यानि 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 8922.6 के स्तर पर बंद हुआ है।
 
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में सेसा स्टरलाइट, एनएमडीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को, केर्न इंडिया, टाटा पावर, एक्सिस बैंक और एसबीआई सबसे ज्यादा 4.4-2.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि सन फार्मा, डीएलएफ, आईटीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयर 6.7-0.25 फीसदी तक बढ़कर हुए हैं।
 
मिडकैप शेयरों में भूषण स्टील, रैलिस इंडिया, कल्पतरू पावर, केएसके एनर्जी और एनसीसी सबसे ज्यादा 8.1-6.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में पीएफएल इंफोटेक, श्रीराम ईपीसी, स्किपर और जियोमीट्रिक सबसे ज्यादा 20-6.8 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News