Facebook बनाता है आपके प्यार को सुपरहिट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 18, 2015 - 09:34 AM (IST)

न्यूयॉर्कः आपको चाहे यह बात पसंद हो या नहीं, लेकिन एक ताजा स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि सोशल साइट फेसबुक पर अपनी सेल्फी, अन्य तस्वीरें या दूसरे मेसेज पोस्ट कर खुशी जाहिर करने वाले कपल्स रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से उतने ही संतुष्ट होते हैं।
स्टडी की मुख्य लेखिका ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के मे-ली स्टीयर्स ने कहा, ''किसी से अपने रिलेशन के बारे में फेसबुक पर पोस्ट लगाना वास्तविक जीवन में भी उसके साथ गहरे संबंध को जताने वाला हो सकता है, क्योंकि यह उस व्यक्ति की अपने संबंध के प्रति सार्वजनिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।''
स्टीयर्स कहती हैं, ''अपने किसी संबंध को सार्वजनिक तौर पर प्रकट कर कोई व्यक्ति एक-दूसरे से और अन्य व्यक्तियों को यह बताने की कोशिश करता है कि यह संबंध उसके जीवन का करीबी हिस्सा है।''
स्टडी में लव अफेयर में रह रहे 188 स्टूडेंट्स की सोशल साइट पर आदतों का सर्वे और विश्लेषण किया गया। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने लगातार कपल्स फोटो शेयर कीं और डेट करते पाए गए, वे अपने प्रेजेंट रिलेशनशिप से पूरी तरह संतुष्ट पाए गए।
रिसर्चकर्ताओं ने कहा, ''हमारी रिसर्च से पता चलता है कि ऐसे जोड़े जो अपने जोड़ीदारों से बेहद खुश होते हैं फेसबुक पर खुद को कपल के रूप में पेश करने के लिए अधिक एक्साइटेड रहते हैं।''
इस ताजा स्टडी में इसके भी सबूत मिले हैं कि किसी व्यक्ति का ऑनलाइन व्यवहार उसके ऑफलाइन व्यवहार की ही अभिव्यक्ति होती है। यह स्टडी रिसर्च मैगजीन ''साइकॉलजी ऑफ पॉप्युलर मीडिया सेंटर'' के ताजा अंक में प्रकाशित हुई है।