चीन में Apple को लगा झटका, Huawei बना नंबर-1 ब्रांड
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:25 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2025 की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान चीन के स्मार्टफोन बाजार में 2.4% की गिरावट दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कम है। जहां एक ओर Apple की बिक्री में कमी देखी गई, वहीं घरेलू कंपनी Huawei ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजार में सबसे आगे निकलने में कामयाबी हासिल की है।
क्या कहती है रिपोर्ट?
Counterpoint Research की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में कुल स्मार्टफोन बिक्री में 2.4% की गिरावट आई है। Apple की बिक्री 1.6% घटी है, जबकि Huawei ने 17.6% की तेज़ ग्रोथ दर्ज की। Huawei अब 18.1% मार्केट शेयर के साथ चीन की नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है।
Huawei की वापसी
Huawei की Mate सीरीज और उन्नत 5G स्मार्टफोन्स ने कंपनी की बाजार में पकड़ को दोबारा मजबूत किया है। साथ ही, Huawei को एक "राष्ट्रीय ब्रांड" के रूप में सरकार और उपभोक्ताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे उसकी बिक्री में तेजी आई है।
Apple की चुनौती
Apple को अब चीन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ iPhones की मांग में कमी आई है, वहीं Huawei और Xiaomi जैसे चीनी ब्रांड अब प्रीमियम सेगमेंट में भी Apple को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
मार्केट में मंदी की वजह
रिपोर्ट के मुताबिक:
- ग्राहक फोन अपग्रेड करने में देरी कर रहे हैं।
- महंगाई के चलते उपभोक्ता खर्च में कटौती हो रही है।
- सरकारी सब्सिडी में कमी से इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग पर असर पड़ा है।
Counterpoint का कहना है कि स्मार्टफोन कंपनियों को अब 5G, AI इंटीग्रेशन और बेहतर कैमरा फीचर्स जैसे क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना होगा। विदेशी कंपनियों, खासतौर पर Apple को, अपनी प्राइसिंग और प्रमोशनल रणनीतियों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।