Gold Sales Drop: कोरोना के बाद सोने की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट, Gold से दूरी बना रहे ग्राहक, जानिए वजह
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जून 2025 में भारत में सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 60% गिरकर केवल 35 टन रह गई। यह कोविड के बाद वॉल्यूम में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के मुताबिक ऊंची और अस्थिर कीमतों के चलते ग्राहक सोने की खरीद से दूरी बना रहे हैं।
डिमांड में गिरावट, प्रोडक्शन भी आधा
IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि देश भर में कई जूलरी यूनिट्स ने उत्पादन लगभग आधा कर दिया है। छोटे कारोबारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिस्काउंट देने के बावजूद डिमांड में कोई बड़ी रिकवरी नहीं दिख रही।
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा EU और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की धमकी से वैश्विक ट्रेड तनाव बढ़ा है। इससे निवेशकों का रुझान सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें ऊपर जा रही हैं।
हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ेगा
IBJA ने 9 कैरेट सोने की हॉलमार्किंग को लेकर BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) से बातचीत की है। BIS ने हॉलमार्किंग का मॉडल तैयार कर लिया है और जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
बिक्री बढ़ाने को 14 कैरेट जूलरी का सहारा
उच्च कीमतों के बीच ग्राहक अब 14 कैरेट के गहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। 22 कैरेट के मुकाबले ये गहने सस्ते और हल्के होते हैं, जिससे बजट में फिट बैठते हैं। ऑल इंडिया जेम एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन राजेश रोकड़े के मुताबिक हल्के वजन वाले गहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा।