सावधान! एक क्लिक से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जारी हुआ Alert

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सैलरीड क्लास के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर तय की गई है। जैसे-जैसे टैक्सपेयर्स रिटर्न दाखिल कर रहे हैं, साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। ये ठग टैक्सपेयर्स को आयकर विभाग के नाम पर फर्जी ईमेल और मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें 50,000 रुपए तक रिफंड का लालच देकर मैन्युअल वेरिफिकेशन की मांग की जा रही है। इन मेल्स में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही आपकी पर्सनल जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

PIB Fact Check का अलर्ट

PIB फैक्टचेक ने X (पूर्व ट्विटर) पर चेतावनी जारी की है कि ये ईमेल आयकर विभाग द्वारा नहीं भेजे जा रहे। विभाग कभी भी ईमेल या लिंक के जरिए पर्सनल या बैंक डिटेल्स नहीं मांगता।

PunjabKesari

कैसे बचें ठगी से?

  • ऐसे किसी ईमेल/मैसेज का जवाब न दें
  • लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें
  • किसी भी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयकर पोर्टल पर ही पूरी करें
  • किसी संदिग्ध ईमेल को https://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx पर रिपोर्ट करें
  • अपना रिटर्न केवल अधिकृत पोर्टल से ही भरें और सावधानी बरतें, ताकि टैक्स सीजन में न हो नुकसान।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News