फिर सुर्खियों में Anil Ambani, बनाया ₹18,000 करोड़ जुटाने का मास्टरप्लान

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कभी भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार रहे अनिल अंबानी अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार कारण सकारात्मक है। उनकी कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 9,000-9,000 करोड़ रुपए जुटाने का फैसला किया है। यानी अनिल अंबानी अपनी इस कंपनियों से 18000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। कंपनियों के बोर्ड ने इस फंडिंग को मंजूरी दे दी है, जो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और अन्य विकल्पों के जरिए की जाएगी। हाल में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी आई है और उन्होंने अपना कर्ज तेजी से कम किया है।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर

  • बुधवार को हुई बोर्ड मीटिंग में ₹6,000 करोड़ जुटाने का प्रस्ताव पास किया गया।
  • यह रकम इक्विटी शेयर या उनसे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स जारी करके जुटाई जाएगी।
  • इसके अलावा, कंपनी ₹3,000 करोड़ तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) भी जारी करेगी, जिन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए कुछ चुनिंदा निवेशकों को बेचा जाएगा।
  • कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 106% की बढ़त दर्ज की है।

रिलायंस पावर

  • कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹4,938 करोड़ का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसे ₹1,609 करोड़ का घाटा हुआ था।
  • ताजा तिमाही (मार्च 2025) में कंपनी का मुनाफा ₹4,387 करोड़ रहा।
  • रिलायंस पावर भी ₹6,000 करोड़ तक की पूंजी जुटाने की योजना पर काम कर रही है, जिसमें QIP या एफपीओ (FPO) के जरिए फंडिंग की जाएगी।
  • साथ ही, यह कंपनी भी ₹3,000 करोड़ के डिबेंचर जारी करने जा रही है।

बाजार में सकारात्मक संकेत

  • रिलायंस इन्फ्रा का शेयर बुधवार को 3.37% चढ़कर ₹400.35 पर बंद हुआ।
  • रिलायंस पावर के शेयर में 2.39% की तेजी आई और यह ₹66.06 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News