सेमीकंडक्टर प्लांट महाराष्ट्र की जगह गुजरात में क्यों? वेदांता ने चेयरमैन ने बताई वजह

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 05:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वेदांता रिसोर्सेज ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर एक सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्रिकेशन प्लांट लगा रही है। 1.5 लाख करोड़ रुपए का यह प्लांट पहले महाराष्ट्र में लगाए जाने की बात चल रही थी लेकिन फिर कंपनी ने इसे गुजरात में लगाने की घोषणा कर दी। इससे महाराष्ट्र में सियासी बवाल भी मचा था। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है। उनका कहना है कि अभी वह फंडामेंटल रॉ मटीरियल्स बना रहे हैं। महाराष्ट्र में इससे भी बड़ा प्लांट लगेगा। उन्होंने कहा कि कुआं खुदेगा तो पानी सबको मिलेगा।

अग्रवाल ने कहा, 'गुजरात में प्लांट लगाने की अपनी चुनौतियां हैं। महाराष्ट्र में एक बहुत बड़ा डाउनस्ट्रीम प्रोजेक्ट लगेगा, जो गुजरात से भी बड़ा होगा। अभी हम केवल फंडामेंटल रॉ मटीरियल्स बना रहे हैं। कुआं खुदेगा तो पानी सबको मिलेगा।' गुजरात सरकार का कहना है कि वेदांता-फॉक्सकॉन का प्रोजेक्ट देश के किसी भी राज्य में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इससे राज्य में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। गुजरात में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

दो साल में प्रॉडक्शन

अग्रवाल ने इससे पहले गुजरात में एक आयोजन में कहा था कि उनकी गुजरात प्लांट से दो साल में प्रॉडक्शन शुरू करने की योजना है। इस इवेंट के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि भारत की सिलिकॉन वैली अब एक कदम और करीब आ गई है। राज्य सरकार के मुताबिक वेदांता 945 अरब रुपए के निवेश से एक डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी और चिप बनाने वाली यूनिट पर अलग से 600 अरब रुपए निवेश करेगी। हाल में पूरी दुनिया को चिप संकट से जूझना पड़ा था। इससे ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई इंडस्ट्रीज प्रभावित हुई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News