आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, अमूल दूध हुआ महंगा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 02:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल और अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच आम आदमी को दूध कंपनी ने एक और झटका दिया है। अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगी। गुजरात, दिल्‍ली, पंजाब के ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा। करीब डेढ़ साल के बाद है, जब अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाए गए हैं। 

कंपनी अपने सभी ब्रांड्स में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। बता दें कि कोरोना का हवाला देते हुए कुछ अन्य दूध कारोबारियों ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए दूध उत्पादक संघ द्वारा डेयरी संचालकों पर दबाव बनाना भी शुरू कर दिया गया है।

डेयरी किसानों के लिए Micro ATM
गौरतब है कि अमूल ने हाल ही में गुजरात के राजकोट गांव में डेयरी किसानों के लिए माइक्रो एटीएम की शुरुआत की है। यहां लगभग 4000 लोगों की आबादी वाला एक छोटा सा गांव आनंदपार प्रतिदिन लगभग 2,000 लीटर दूध खरीदता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News